चेतन भगत की प्रेरक speech | Best motivational speech by Chetan bhagat
इस लेख के माध्यम से हम आपको चेतन भगत जी के द्वारा दी गई speech के बारे में बता रहे हैं . उन्होंने यह स्पीच अपने किसी कार्यक्रम में दी थी .
Chetan Bhagat |
व्यक्ति के स्टेटस के बारे में -
उन्होंने इंडिया में व्यक्ति के स्टेटस के ऊपर बात कही थी-भारत में एक चीज बहुत अधिक प्रचलित है औकात यानि स्टेटस , औकात शब्द का इस्तेमाल ज्यादातर वह लोग करते हैं जो आप का मजाक उड़ाते हैं या जो आपको कुछ भी नहीं समझते. वह कहते हैं कि तेरी औकात बस इतनी ही है या तेरी इतनी औकात नहीं है . वे लोग हमें नीचा दिखाते रहते हैं, लेकिन हमें इसे अपनी ताकत बनाना है कमजोरी नहीं. उन्होंने कहा जब वह छोटे थे ( यह बात 12th class के समय की है) जो उन्होंने 12th class पूरी की तो उनके marks इतने अच्छे नहीं थे उनके marks लगभग 75 - 76 प्रतिशत के आसपास थे सभी उसी समय उनके यहां पर एक रिश्तेदार आए हुए थे और घर परिवार के सभी लोग चुपचाप बैठे हुए थे . उस समय यह एक हास्य व्यंग्य प्रतीत होता है . उनके पिताजी ने कहा कितने मार्क्स में कही अच्छे कॉलेज में एडमिशन नहीं मिलेगा . वहीं दूसरी और उनके रिश्तेदारों ने कहा की बेटा तेरी औकात बस इतनी ही है तू इतना ही कर सकता है तथा उनके घरवाले STD PCO का स्टार्टअप खोलने का विचार बनाने लगे. उन दिनों STD पीसीओ का काम बहुत जोरों से चल रहा था तो चेतन जी ने भी सोचा कि STD PCO ठीक रहेगा .
उन्होंने सोचा एक STD PCO से बहुत सारे कर लेंगे और अच्छे पैसे कमाएंगे . लेकिन उनके दिमाग में यह औकात वाली बात बस गई तभी उन्होंने एंट्रेंस एग्जाम दिया और कुछ दिनों बाद उसका रिजल्ट भी आ गया जिसमें वह पास हो गए थे तथा अच्छे अंको से पास हुए थे.
उनका IIT में सिलेक्शन हो गया. उस समय घर के सारे लोग बहुत खुश हुए और वह रिश्तेदार -- वैसे रिश्तेदारों की एक बात अजीब जरूर होती है जब हम कुछ नहीं कर पाते तो कहते हैं कि हमारी औकात नहीं है लेकिन जब कुछ कर जाते हैं तो कहते हैं इस लड़के पर मुझे पहले से ही विश्वास था . मुझे पता था इसके अंदर कुछ ना कुछ ऐसा जरूर है . यही बात चेतन जी के साथ भी हुई उनके रिश्तेदारों ने भी यही कहा . इसलिये उन्होंने कहा था की यदि जीवन में कुछ बड़ा करना है तो अपनी औकात से बढकर करो और यदि हम अपनी औकात के बराबर ही काम करेंगे तो जीवन में कुछ भी नहीं कर पाएँगे . अपनी औकात को और बड़ा बनाओ आप समझ रहे हम क्या कहना चाहते है . यदि आप अपनी सीमा में बंधकर कोई काम करते है तो आप कोई बड़ा काम नहीं कर पाएंगे या जो आप हांसिल करना चाहते है उसे हासिल नहीं कर पाएँगे . किसी भी काम को करते वक़्त धेर्य रखना चाहिये . जो भी काम करो लम्बे समय के लिए करो इसके ऊपर भी हमने लेख लिखा है
काम करने का सबसे सही तरीका by chetan bhagat
चेतन भगत की प्रेरक speech | Best motivational speech by chetan bhagat
1 Comments:
Click here for CommentsVery nice