विराट कोहली जीवन परिचय | biography of virat kohli in Hindi
दोस्तों आज विराट कोहली क्रिकेट जगत में सबसे बड़ा नाम है तो ये कहना गलत नहीं होगा. कुछ ही समय में विराट ने ये कामयाबी अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर हासिल की है. विराट इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान है और इसके साथ वे आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बैंग्लोर के कप्तान भी है. विराट के बारे में यह भी कहा जाता है की वो सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते है.
विराट कोहली जीवन परिचय | biography of virat kohli in Hindi
नाम (Name)
|
विराट कोहली
|
निक नाम
|
चीकू
|
जन्म
|
5 नवम्बर 1988
|
जन्म स्थान
|
दिल्ली ,भारत
|
पता
|
डीएलएफ सिटी फेस -1, ब्लाक C गुड़गांव
|
शिक्षा
|
बारहवीं पास
|
हाइट
|
5 फुट 9 इंच
|
धर्म - जाति
|
धर्म - हिन्दू
जाति - खत्री
|
कोच / मेंटर
|
राजकुमार शर्मा
|
कुल सम्पत्ति
|
40 मिलियन ( लगभग )
|
विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था. इनके पिता सरोज कोहली एक आपराधिक वकील थे और माता ग्रहणी थीं. इनके एक बड़े भाई और बड़ी बहन भी है विराट को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था विराट के पिता भी बचपन मैं विराट के साथ क्रिकेट खेलते थे विराट को क्रिकेट में सबसे ज्यादा रुचि थी इसलिए उनके पिता उन्हें प्रैक्टिस कराने के लिए भी ले जाया करते थे विराट की क्रिकेट में रुचि को देखते हुए उनके पिता ने पूरे क्रिकेट का सही मार्गदर्शन दिया विराट के पिता ने उन्हें 9 साल की उम्र में ही पश्चिमी दिल्ली क्रिकेट अकादमी मैं शामिल कराया. विराट के पिता की मृत्यु सन 2006 मैं ब्रेन स्ट्रोक की वजह से हुई. विराट आज भी अपने पिता को बहुत याद करते हैं
विराट कोहली की पारिवारिक जानकारी -
पिता का नाम
|
प्रेम कोहली
|
माता का नाम
|
सरोज कोहली
|
भाई - बहन
|
भाई - विकास कोहली
बहन - भावना कोहली
|
पत्नी
|
अनुष्का शर्मा
|
विराट कोहली दिनों दिन क्रिकेट की ऊंचाइयों को छूते चले गए वह जितना क्रिकेट खेलते उतना ही उनके खेल में निखार आता. विराट की शादी भी बहुत दिलचस्प हुई उन्होंने अनुष्का शर्मा से दिसम्बर 2017 में शादी की . लेकिन यह विराट और अनुष्का पहले से एक दुसरे को जानते थे और उनकी शादी love मैरिज थी. विराट और अनुष्का एक ऐड शूट के दोरान एक दूसरे से मिले थे. और धीरे - धीरे बात शादी तक भी आ गयी. विराट और अनुष्का ने अपनी शादी इटली में जाकर की थी और उसके बाद भारत में आकर शानदार पार्टी का आयोजन किया जिसमे हमारे देश के प्रधानमंत्री भी दोनों को बधाई देने के लिए पहुंचे थे.
विराट कोहली जीवन परिचय | biography of virat kohli in Hindi |
विराट कोहली का क्रिकेट करियर -
विराट कोहली पहले दिल्ली में ही खेलते थे और अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करते थे अपने अच्छे खेल के चलते वह अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान बने जिसमें उन्होंने 2008 में मलेशिया के अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप पर जीत हासिल की. इसके कुछ महीने बाद ही उन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध अपना पहला मैच खेलकर अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी इस मैच के बाद वह ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार हो गए थे. उनके लिए भी यह बहुत गर्व की बात है इतनी जल्दी उनका एक के बाद एक मैच में सिलेक्शन होता चला गया.
विराट कोहली जीवन परिचय | biography of virat kohli in Hindi |
विराट कोहली के क्रिकेट करियर में उस समय बाधा आई थी जब उनके पिता की मृत्यु हुई उस समय विराट को रणजी ट्रॉफी के मैच में खेलना था उस समय विराट कर्नाटक की तरफ से खेल रहे थे पिता की मृत्यु के समय उन्होंने अपने खेल को अहमियत दी और अपनी टीम की तरफ से खेलते हुए 90 रन बनाए. सन 2011 में विराट कोहली को विश्व कप में खेलने का मौका मिला जिसमें भारत की जीत हुई थी सन 2011 में भी जिन्होंने टेस्ट मैच खेलना शुरू किया उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा.
सन 2013 में इन्होंने शतक पर शतक लगाना शुरु कर दिया जिसके बाद विराट को शतकों के किंग के नाम से भी जाना जाने लगा और इसी साल ICC रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे. विराट ने भारतीय टीम की कप्तानी का भी भार संभाला था
सन 2014 में धोनी के टेस्ट क्रिकेट कप्तान इसे संन्यास लेने के बाद विराट को टेस्ट क्रिकेट टीम का नया कप्तान बनाया गया इसके बाद विराट एक से एक बढ़कर उपलब्धि हासिल करते चले गए.
धोनी की वनडे टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली को वनडे टीम का नया कप्तान चुना गया.
सन 2013 में अपने सर्वश्रेष्ठ खेल के कारण उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया कोहली ने ऐसे ही कई रिकॉर्ड और ट्रोफ़ियां अपने नाम की है
हम रिकॉर्ड और ट्रोफियों का वर्णन यहां पर नहीं कर रहे हैं क्योंकि रिकॉर्ड तो विराट कोहली आगे भी बनाते रहेंगे और ऐसे कई ट्रॉफियां उन्हें मिलती रहेंगी --
विराट कोहली की आय (Income of virat kohli) --
यहां पर विराट कोहली की आय के बारे में जानकारी दी जा रही है विराट कोहली करोड़ों रुपए कमाते हैं
वनडे मैच से आय
|
4 लाख रुपये (लगभग)
|
टी-20 मैच से आय
|
3 लाख रुपये ( लगभग)
|
टेस्ट मैच से आय
|
15 लाख रुपये (लगभग)
|
Ipl से सन 2018 में आय
|
17 करोड रुपये (लगभग)
|
रिटेनरशिप फीस
|
7 करोड़ रुपये (लगभग)
|
Did you like this artical on "विराट कोहली जीवन परिचय | biography of virat kohli in Hindi" Please share your comments.