जीवन में सफलता कैसे पायें | How get success in life
सफलता कैसे पाएं इस बारे में हम पहले भी बात कर चुके हैं परंतु इस बार का हमारा टॉपिक सबसे हटके और सबसे अलग है इस बार हम सफलता को पाने के सही मंत्र या यूं कहें कि सही रास्ते के बारे में बात करेंगे. आप इन रास्तों का अनुसरण कीजिए यदि सफलता ना मिले तो कहना .
सफलता का मन्त्र |
औकात से बढ़ कर काम करना -
इस बारे में हम पहले भी बात कर चुके हैं फिर भी यदि आपने ना पढ़ा हो तो आप हमारे पिछले आर्टिकल में पढ़ सकते हैं इसके बारे में हम आपको थोड़ा बता देते हैं की औकात से बढ़ कर काम करने का मतलब क्या है ? इसका मतलब है कई बार हमने लोगो से कहते सुना होगा यह काम तुम्हारे बस का नहीं है तुमसे नहीं होगा या तुम्हारी औकात नहीं है . हम भी इस बात को मान लेते है की हाँ ये काम मुझसे नहीं होगा या में इस काम को नहीं कर पाउँगा क्यूंकि ये काम हमारी औकात से बाहर है. आपको ऐसा बिलकुल नहीं सोचना अब आपको करना ये है की आपकी जितनी औकात है केवल उस औकात को बड़ा कर देना है यदि आपकी औकात 50 की है तो आपको उसे बढ़ाकर 60 कर लेना होगा और उसी के मुताबिक काम करना होगा . आपको अपने उस औकात को पार करना होगा. आपने जितने भी सफलतम व्यक्तियों के बारे में सुना होगा उनकी औकात भी पहले कुछ नहीं थी. लेकिन अब वे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में गिने जाते हैं क्योंकि उन्होंने अपनी ओकात को और बढ़ा लिया उन्होंने माना कि - नहीं यह काम में इतना नहीं इससे कहीं ज्यादा करुंगा चाहे कैसे भी करूँ .
लंबे समय तक काम करना -
success tips for life |
होता क्या है हमने किसी काम को करने की ठान ली और हम उसमें लग गए. पहले तो हमें उसमे बहुत आनंद आता है काम करने का भी मन करता है परन्तु जैसे-जैसे समय होता जाता है हमारा मन उसका हमसे हटने लगता है उसे करने का बिल्कुल मन नहीं करता और हम उस काम को 1 महीने के अंदर ही छोड़ देते हैं. एक महीना तो बहुत होता है कुछ लोग तो पहले ही छोड़ देते हैं और कुछ और करने की सोचने लगते है और कहते हैं कि हमारा यह काम सफल नहीं हुआ. ऐसा करने से आपका काम कभी सफल भी नहीं होगा . हाँ ये भी सही है है की कोई काम जब पुराना हो जाता है तो उससे मन हटने लगता है परंतु हमें उस काम को करना पड़ेगा चाहे कैसे भी करिए किसी काम को करने के लिए उस काम का टास्क बना लेना चाहिए.
उदाहरण के लिए - जब बच्चे छोटे होते हैं तो उन्हें स्कूल में होमवर्क दिया जाता है उनसे कहा जाता है कि इस काम को करके लाना है अब बच्चा सोचता है यार मुझे घर जाकर खेलना भी है अब मैं खेलूंगा कैसे तो वह बच्चा उस काम को टास्क के रुप में ले लेता है उस बच्चे को नहीं पता कि टास्क क्या होता है लेकिन फिर भी वह उस काम को उसके अनुरूप ही ग्रहण करता है और सोचता है कि उस काम को कैसे भी जल्दी से पूरा कर लिया जाए क्योंकि उसे खेलने भी जाना है ऐसे ही टास्क उन्हें रोज मिलते हैं और वह रोज उन्हें पूरा करते हैं -
हमें भी अपने काम का टास्क बना लेना है चाहे जो भी हो जाए इतना टास्क पूरा करना है और फिर उस टास्क को बढ़ाते चले जाओ. अब क्योंकि आपका काम तो लंबा है तो उस लंबे काम को छोटे-छोटे काम में विभाजित कर दो तो आपको काम में आनंद भी आएगा और आपका काम भी पूरा होता चला जाएगा. धीरे-धीरे साथ टास्क पूरे होते चले जाएं तो उन टास्क को बढ़ाते चले जाओ इस तरह से आप को लंबे काम को करने में बड़ी मदद मिलेगी.
काम अधूरा ना छोड़े -
कोई भी काम करें उसे अधूरा ना छोड़ें और किसी काम को करने की सोचे तो उसे देख लें उसे परख लें उसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी तो आपको भी होनी चाहिए. क्योंकि आप कोई भी काम करते हैं तो पूरा काम अपने वर्कर के भरोसे ना छोड़ें क्यूंकि यदि आपने काम अधूरा छोड़ा तो आप समझ लेना की आप जीवन में कभी कुछ नहीं कर पाएँगे.
पैसों का लालच ना करें -
हम लोगों की एक और सबसे बड़ी कमी है धन कमाने की इच्छा होता क्या है जब हम किसी व्यापार अथवा किसी काम को करते हैं तो उसके शुरू करने के थोड़े दिन बाद ही उस काम से धन कमाने की सोचते हैं. लेकिन जब पैसे नहीं आते तो हमारा मन उस काम से हटने लगता है लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है आपको केवल अभी अपने काम पर ध्यान देना उससे पैसे कमाने की इच्छा तो बाद में करनी है पहले उसे बड़ा और बड़ा बनाना है फिर देखिए पैसे कमाने में कितना मजा आता है पैसों की वजह से अपने काम को अधूरा छोड़ने वाले लोग 100 में से 90% होती है क्योंकि आप सफल बनने के लिए जो भी करते हैं सबसे पहले पैसे कमाने की सोचते हैं जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं सोचना है पहले अपने काम को ब्रांड के जैसा बड़ा बनाना है उसमें समय जरूर लगता है लेकिन ब्रांड बनने के बाद जब आप उससे पैसे कमाएंगे तो वह आप की सोच के बाहर होंगे. अगर हाथ पर सरसों उगाने की सोचेंगे तो कभी सफल नहीं हो पाएंगे. हमें एक बात और ध्यान रखनी चाहिए पैसे कमाने से कोई भी व्यक्ति पूरी तरह सफल नहीं होता .
मार्केटिंग सबसे जरूरी -
marketing value |
किसी भी काम को जब हम शुरु करते है तो उसके अंतर्गत मार्केटिंग भी जरूरी होती है. किसी भी काम को ब्रांड के रूप में प्रस्तुत करने के लिए मार्केटिंग सबसे जरूरी होती है व्यक्ति के काम की मार्केटिंग वैल्यू भी उसके कार्य के पूर्ण होने में प्रमुख भूमिका निभाती है इसलिए हमें मार्केटिंग पर भी बराबर ध्यान देना चाहिए. अपने उस काम को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए उसकी मार्केटिंग भी जरूरी है .
Best of luck |
हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर कमेंट करें |
Thanks!
2 Comments
Click here for Commentsbahut accha likha hai aur bilkul sahi baat hai
Replythanks
Reply