तुलसी के उपयोग एवं फायदे | Uses and benefits of Tulsi
हमारे घरों आंगन की शोभा मानी जाने वाली तुलसी केवल पौधा नहीं है तुलसी के बारे में कई वर्षों से पढ़ते आ रहे हैं और उसके औषधीय गुणों के बारे में भी हमने कई
बार पढ़ा है तुलसी को आंगन में रखने से वायु और वातावरण शुद्ध होता है
यहां तुलसी के औषधीय गुणों के बारे में बताया जा रहा है विभिन्न रोगों के उपचार के लिए तुलसी का प्रयोग दिया जा रहा है
तुलसी के उपयोग एवं फायदे | Uses and benefits of Tulsi
तुलसी के उपयोग एवं फायदे | Uses and benefits of Tulsi |
अपच, गैस --- तुलसी के बीज में गुड़ और जीरा मिलाकर चूर्ण बना लें ताजे पानी के साथ इसका उपयोग करें भोजन के पश्चात तीन-चार पत्ते खाने से पाचन ठीक रहता है
पेट में कीड़े --- तुलसी की जड़ पानी में पीसकर दिन में 4 बार ले तथा 7 दिनों तक ले इससे पेट के कीड़े नष्ट हो जाएंगे .
नकसीर --- तुलसी का रस नाटक खाने से नाक से बहने वाला खून बंद हो जाता है नाक में दर्द अथवा फुंसी होने पर तुलसी के पत्ते सूंघने से लाभ होता है
हिचकी --- तुलसी का रस 12 ग्राम एवं शहद 6 ग्राम दोनों को मिलाकर पीने से लाभ मिलता है
मोटापा --- तुलसी के पत्तों का रस और शहद मिलाकर सेवन करने से कुछ दिनों के अंदर मोटापा कम हो जाता है
खांसी --- (1) तुलसी की 10-12 पत्तियों का काढ़ा बनाकर उसमें चीनी और गाय का दूध मिलाकर पीने से खांसी दूर हो जाती है
(2) तुलसी और अदरक बराबर मात्रा में पीसकर एक चम्मच व्रत निकालें इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर चाटने से खाँसी समाप्त हो जाती है
(3) तुलसी के पत्तों के साथ 5 लौंग भूनकर चबाने से खांसी ठीक हो जाती है
उलटी --- तुलसी की पत्तियों का रस पीने से उलटी बंद हो जाती है
चक्कर आना --- तुलसी के पत्ते और शक्कर पीसकर शरबत बनाने से पीने से लाभ होगा
बल वृद्धि तथा स्मरण शक्ति की वृद्धि के लिए --- तुलसी के पांच पत्ते प्रतिदिन पानी के साथ सुबह के समय निगलने से स्मरण शक्ति में वृद्धि होती है.
10 पत्ते तुलसी के, पांच काली मिर्च, 5 बादाम, थोड़ा सा शहद मिलाकर ठंडाई की तरह पीने से स्मरण शक्ति बढ़ती है
मलेरिया --- तुलसी के पत्तों का प्रतिदिन सेवन करने से मलेरिया नहीं होता है
निमोनिया --- तुलसी के 8-10 हरे पत्ते और 3-4 काली मिर्च पीसकर उसे पानी में मिलाकर पीने से निमोनिया में लाभ होता है
पेट दर्द --- तुलसी और अदरक के रस को बराबर लेकर गर्म करके पीने से लाभ होता है
मुंह में छाले --- तुलसी और चमेली के पत्ते चबाने से लाभ होता है
बच्चों को शक्ति --- पांच तुलसी के पत्तों का रस रोज पिलायें बच्चों की मांसपेशियां और हड्डियां मजबूत होगी
कान का दर्द --- तुलसी के पत्तों का रस गर्म करके कान में डालने से दर्द ठीक हो जाता है यदि कान बहता है तो थोड़े दिनों तक डालने से कान बहना भी बंद हो जाता है
तुलसी के उपयोग एवं फायदे |
सांप का काटा --- सांप के काटने पर तुलसी के पत्ते पीसकर पानी के साथ रोगी को पिलाएं इससे बहुत लाभ होता है
मिर्गी --- तुलसी के पत्तों को पीसकर रोगी के शरीर पर मालिश करने से लाभ होता है
जलना --- तुलसी के पत्तों के रस को नारियल के तेल के साथ मिलाकर जले हुए स्थान पर लगाएं बहुत लाभ होगा
पित की शांति के लिए --- तुलसी के पत्ते, अदरक और नींबू मिलाकर करें
रतौंधी --- श्यामा तुलसी के पत्तों का रस दो तीन बूंद 14 दिनों तक आंख में डालें
मुख - दुर्गन्ध --- भोजन के बाद 5 तुलसी के पत्ते खाने से मुंह से दुर्गन्ध नहीं आती.
मधुमक्खी --- तुलसी के पत्तों का रस , सेंधा नमक और घी मिलाकर लगाने से सूजन नहीं आती , दर्द में भी आराम होता है .
बाल - तोड़ --- बाल-तोड़ होने पर तुलसी के पत्ते , पीपल के पत्तों के साथ मिलाकर लगाने से आराम होता है
मित्रो हम आशा करते है की यह जानकारी आपके लिए फायेदेमंद साबित होगी और इसके प्रयोग से आप अपने और अपने परिवार को स्वास्थ रख पाएंगे.
सम्बंधित लेख :
Note: उपरोक्त जानकारी ज्ञान की वृद्धि के लिए है अत: कोई भी आयुर्वेदिक उपचार डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करें.
Did you like this artical on "तुलसी के उपयोग एवं फायदे | Uses and benefits of Tulsi" Please share your comments.
2 Comments
Click here for Commentsaapko hamari post kaisi lagi hame jaroor comment karen
ReplyVery nice post share
Reply