ब्लॉग क्या होता है पूरी जानकारी | what is blogging in hindi full detail
दोस्तों आज कल के बड़ते internet के युग में दुनिया बहुत तेजी के साथ प्रगति कर रही है . किसी भी प्रकार की जानकारी आजकल internet पर चुटकियों में मिल जाती है इसी जरूरत को और ज्यादा पूरा करने के उद्देश्य से blog का निर्माण किया गया. blog के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपनी बात को या अपने ज्ञान को दूसरो के साथ बाँट सकता है लोगो के साथ share कर सकता है और वो भी internet पर जहाँ बहुत लोग अपनी जिज्ञासा को पूरा करते है. ब्लॉग एक ऐसा online platform होता है जिसमें हम अपनी बात को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचा सकते है
ब्लॉग क्या होता है पूरी जानकारी | what is blogging in hindi full detail |
ब्लॉग और वेबसाइट में अन्तर | difference between blog and website
दोस्तों ब्लॉग और website में बहुत अन्तर होता है. बहुत से लोग website को ही blog मान लेते है परन्तु ऐसा बिल्कुल नहीं है . वेबसाइट में हमें सिर्फ एक बार ही काम करना पड़ता है. मतलब यह है की एक बार यदि हमने किसी website को बना दिया तो उसमें फिर से कुछ भी करने की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि ब्लॉग में ऐसा नहीं होता blog में website का एकदम उल्टा होता है ब्लॉग या blogging वह होती है जिसमें हमें हर बार कुछ नया लिखना पड़ता है. हर बार जो हमारे मन में नया कुछ ज्ञानवर्धक बात या जो भी हमें ज्ञान है उसे एक post के माध्यम लिखना पड़ता है जिस प्रकार एक लेखक अपनी लेख को artical को लिखता है उसी प्रकार हमें पोस्ट लिखनी पड़ती है वैसे ब्लॉग एक website ही होती है लेकिन उसके काम के कारण उसे अलग नाम दे दिया गया है .
ब्लॉगर किसे कहते है ? what is a blogger
blogger किसे कहते है. ये सवाल भी हमारे मन में आता है जो भी व्यक्ति blogging करता है अपना ब्लॉग बनता है उसे ही blogger कहा जाता है जिस प्रकार जो व्यक्ति कोई लेख या आर्टिकल लिखता है उसे लेखक कहते है. ठीक उसी प्रकार simple भाषा में जो व्यक्ति online किसी विषय पर लिखता है blogger कहलाता है.
ब्लॉग कौन बना सकता है ? who are create the blog
दोस्तों ब्लॉग बनाने के लिए किसी भी तरह की कोई पढ़ाई की जरूरत नहीं होती कोई भी व्यक्ति अपना ब्लॉग बना सकता है केवल अपनी थोड़ी सी समझ से ही ब्लॉग बनाया जा सकता है हाँ लेकिन उस व्यक्ति को थोड़ा बहुत internet की जानकारी ज़रूर हो उससे ब्लॉग बनाने में आसानी रहती है लेकिन यदि आपको जानकारी नहीं है तो भी आप internet से जानकारी लेकर ब्लॉग बना सकते है. blog बनाने के लिए आपके पास एक कंप्यूटर या लैपटॉप ज़रुर होना चाहिये और इसके एक internet connection भी होना चाहिये इसके बिना आप ब्लॉग नहीं बना सकते.
कुछ लोग कहते है की smartphone से भी ब्लॉग बनाया जा सकता है लेकिन दोस्तों ऐसा बिलकुल नहीं होता क्योंकि smartphone से आप यदि ब्लॉग बनाएँगे तो उसमें सभी चीजें अपने हिसाब से और सही प्रकार से नहीं कर पाएंगे जैसे - किसी पोस्ट की डिज़ाइन देना या पोस्ट बनाना इत्यादि.
ब्लॉग बनाने के फायदे | benefits by creating the blog
blog बनाने के बहुत फायदे होते है जैसे - -
- दोस्तों ब्लॉग को बनाकर पैसा कमाया जा सकता है और यही सबसे सटीक फायदा होता है ब्लॉग का
- ब्लॉग को बनाकर इतना पैसा कमाया जा सकता है की हमने सोच भी नहीं होगा .
- आपको किसी की भी नौकरी नहीं करनी पड़ती जब हमारा मन करेगा हम तभी काम करेंगे
- आप खुद की एक पहचान बना सकते है
- अपने विचारों को ब्लॉग के माध्यम से दूसरों के सामने रख सकते है
- आप किसी भी subject के ऊपर ब्लॉग बना सकते है
Blog बनाने के लिए लिए आवश्यक चीजें
दोस्तों ब्लॉग बनाना बहुत ही simple होता है लेकिन इसे बनाने के लिए हमें कुछ चीजों की आवश्यकता होती है जिनकी जानकारी नीचे दी गई है
#1 डोमेन Domain
दोस्तों डोमेन एक ऐसी सर्विस होती है जो वेब होस्टिंग के साथ मिलकर हमें इंटरनेट पर उपस्थित होने की स्थिति प्रदान करती है ब्लॉग क्या होता है पूरी जानकारी | what is blogging in hindi full detail |
ब्लॉग क्या होता है पूरी जानकारी | what is blogging in hindi full detail |
Did you like this artical on "ब्लॉग क्या होता है पूरी जानकारी | what is blogging in hindi full detail" Please share your comments.