ब्लॉग कैसे बनाते हैं ? How to create blog blogger in hindi
ब्लॉग कैसे बनायें इसकी पूरी जानकारी हिंदी में
दोस्तों यदि आपको नहीं पता है की ब्लॉग क्या होता है तो आप हमारे पिछले आर्टिकल में पढ़ सकते है.
ब्लॉग कैसे बनाते है इसके बारे में हम आपको step by step जानकारी देंगे जिससे आप सही प्रकार से अपना blog बना पाओ आज हम आपको blogger पर ब्लॉग बनाने के बारे में बताएँगे जो की बिलकुल free है और नए blogger के लिए blogger ही एक अच्छी choice होती है.
ब्लॉग कैसे बनाते हैं ? How to create blog blogger in hindi |
दोस्तों वैसे तो gmail account सबके पास होता है और यदि आपने नहीं बनाया है तो आप अपना gmail account बना लें . website या blog बनाने के लिए किस- किस चीज़ की आवश्यकता होती है आप हमारी पिछली पोस्ट में पढ़ सकते हैं
ब्लॉग बनाने के लिए आप step by step हमारी हर बात को फॉलो करते जाइये .
# Email account से login --
सबसे पहले आप www.blogger.com वेबसाइट पर जाइए उस पर जाने के बाद अपने ईमेल अकाउंट से login करिए. यदि आपके पास ईमेल अकाउंट नहीं है आप पहले अपना ईमेल अकाउंट बना लीजिए.
#Create new blog --
login करने के बाद एक नयी window आपके सामने open हो जाएगी यदि आपने पहली बार blogger पर Signin या login करा है तो उसके बाद आपसे blogger profile और Google+ profile में से किसी एक को select करने के लिए कहा जाएगा आप उसमें से blogger profile को select करें. और सभी चीजे fill करने के बाद create new blog पर क्लिक कीजिये
#step 3 --
अब आपके सामने एक popup window open हो जाएगी जिसमें आपको अपने नए ब्लॉग की जानकारी fill करनी पड़ेगी जैसे -- Blog Tittle, blog address और एक template पसंद करनी पड़ेगी
Tittle : इसमें आप अपने ब्लॉग का कोई भी नाम दे सकते हैं आप के blog का नाम एकदम अच्छा होना चाहिए जो भी नाम आपको अच्छा लगता है वह आप दे सकते हैं जैसे मेरे blog का नाम Hindi Color है
Address : इसमें आपको अपने ब्लॉग का address डालना है जैसे - ramji.blogspot.com
दोस्तों address डालते समय एक बात का और ध्यान रखना यदि आपके ब्लॉग का नाम वो स्वीकार नहीं करता तो आप उसके पीछे 1231 या कुछ भी लगा सकते है जैसे - ramji1231.blogspot.com उसके बाद आपका blog address स्वीकार हो जाएगा ऐसा इसलिए होता है पहले आपका ब्लॉग address इसलिए स्वीकार नहीं हुआ क्योंकि जिस address से आप ब्लॉग बनाते है उस address पर पहले से ही किसी और का ब्लॉग बना होता है
Theme : इसके अंतर्गत आपको अपने ब्लॉग की कोई भी अच्छी सी theme चुन लेनी है दोस्तों ये जो theme होती है ये ज्यादा desginer नहीं होती आप अपनी theme को बाद में भी बदल सकते है लेकिन पहले आप blogger से ही theme select कर लें. आप blogger से कोई भी theme select कर सकते है लेकिन में आपको Emporio theme ही select करने को कहूँगा क्यूंकि ये smartphone और pc दोनों पर आसानी से adjust हो जाती है.
ब्लॉग कैसे बनाते हैं ? How to create blog blogger in hindi |
दोस्तों सभी काम पूरा करने के बाद आप Create blog! पर click कीजिये आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो जाएगा
ब्लॉग के बन जाने के बाद आप उसमें पोस्ट लिख सकते है अपनी पसंद के हिसाब से उसे desgine कर सकते है और भी बहुत कुछ कर सकते है.
लेकिन केवल blog का बन जाना ही काफी नहीं होता उसमें किस तरह से पोस्ट लिखनी है, किस तरह की theme (template) लगानी है, किस तरह से वो search ranking में सबसे ऊपर आ सकता है, अपने ब्लॉग से पैसे कैसे कमा सकते हैं और भी बहुत चीज़े होती हैं जो ब्लॉग में करने की होती है.
ब्लॉग बनाने के बाद क्या करे ये आप हमारी आने वाली पोस्ट में पढ़ सकते है और अपने ब्लॉग को और ज्यादा आकर्षक बना सकते है
अपने ब्लॉग को search engine console से कैसे जोड़े
यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में कोई point समझ नहीं आया है तो आप हमें comment करके पूछ सकते हैं
Did you like this artical on "ब्लॉग कैसे बनाते हैं ? How to create blog blogger in hindi" Please share your comments.